समय न्यूज़ 24 डेस्क
धनबाद। देश में लॉक डाउन के दौरान जहां देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है। जिसके कारण बहुत सारी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन धनबाद में कोल इंडिया के इकाई कंपनी बीसीसीएल इस दौरान 918 करोड़ के फायदे में है। जिसकी जानकारी बीसीसीएल के वित्तीय निर्देशक समीरण दत्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी।
वही वित्तीय निर्देशक ने कहा की बीसीसीएल कई वर्षों से लगातार घाटे में चल रही थी, लेकिन अब प्रस्थिति में बदलवा आया है। बीसीसीएल का लगातार ग्रोथ भी बढ़ रहा है घाटे में चल रही कंपनी अब फिर से फायदे में आ गई है। साथ ही बिजली उत्पादक कंपनी का भरोसा फिर से बीसीसीएल पर बढ़ा है।
बीसीसीएल का विभिन्न कंपनियों पर 32 सौ करोड़ बकाया है जिसमे डीवीसी पर 1200 करोड़ डब्लूपीटीसीएल 500 करोड़ सेल 500 करोड़ बीसीसीएल का बकाया है।
|