समय न्यूज़ 24 धनबाद डेस्क
धनबाद आज दिनांक 26/6/20 को बजरंग दल कतरास प्रखंड द्वारा किया गया कोरोना योद्धाओं का सम्मान इस यह कार्यक्रम विगत 70 दिनों से अपनी सेवा प्रदान कर रहे, सभी सामाजिक संस्था कतरास नगर में जो सामाजिक कार्य लगातार इस लोक डाउन के काल में कर रही थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंचासीन विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह गोरक्षा प्रमुख कमलेश सिंह जिला मंत्री रमेश पांडे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से महानगर कार्यवाह पंकज सिंह एवं कतरास के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ स्वतंत्र कुमार कार्यक्रम के सम्मान समारोह में कोरोना योद्धा संस्था पत्रकार सहित निगम के सफाई कर्मियों को सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति जीएनएम स्कूल मैदान, डॉ राजेंद्र क्लब सेवा संस्थान, श्री श्याम भक्त मंडल, पाठशाला, गाइडेंस क्लब, श्री श्री हनुमान मंदिर समिति तिलताण्ड,श्री श्री छठ पूजा समिति गांधी चौक, आर्य वयाम मंदिर पचमढ़ी बाजार, रोटी क्लब महुदा, वार्ड नंबर 3 के पार्षद विनायक गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इत्यादि संस्थाओं का सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य रूप से बजरंग दल कतरास प्रखंड प्रमुख अनूप राय सह बजरंग दल कतरास प्रखंड सह संयोजक तापस दे, प्रखंड विहिप मंत्री अनिल महतो, प्रखंड मिलन प्रमुख दीपक बजरंगी, गोरक्षा प्रमुख शास्त्री लाहकार, प्रखंड उपाध्यक्ष राखो हरि पटवा, पूर्व महानगर मंत्री चंदन चक्रवर्ती, प्रखंड के विद्यार्थी परिषद विकास रविदास कल्याण घोष, रंजीत रवानी,सहित सभी ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संचालन तापस दे एवं अनिल महतो ने किया। कार्यक्रम में सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र, एवं स्वामी विवेकानंद की पुस्तिका देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी बात रखी। इसमें धर्मांतरण को लेकर भी बात आई जो लोक डाउन के आड़ में फैलाई गई। वर्तमान में सभी जगह धर्मांतरण पर चलता खिलौना खेल को लेकर संगठन के पंकज सिंह ने लोगों को इस पर जागरूक होने के लिए बात कही। कमलेश सिंह जी ने सभी योद्धाओं को बधाई दी एवं अपना मनोबल हमेशा ऊर्जावान रखने की शुभकामना दी,डॉक्टर स्वतंत्र कुमार ने भी कोरोना योद्धा को बहुत ही सम्मान की बात कही जिन्होंने अपने घर अपनी परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा बनकर समाज में भोजन सहित अन्य चीजों की व्यवस्था करी है उनको साधुवाद दिया कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ के साथ किया गया क्रायक्रम में उपस्थित राकेश सिंह,मनीष सिंह,अभिषेक सिंह,पंकज सिन्हा, मोनू यादव,मिना सिंह,और समत कार्यकर्ता मोजूद रहे।
|