समय न्यूज़ 24 डेस्क
धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में बीते 11 जून को हुई हत्या कांड का जिला पुलिस ने खुलासा कर लिया है. आपको बता दें कि बीते 11 जून को मिर्तक का पोता और उसके दोस्तों के द्वारा मिलकर अपने ही दादाजी की हत्या की गई थी यह कांड का पुलिस ने कर लिया है. साथ ही हत्याकांड में शामिल तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दे कि चिरकुंडा पुलिस ने कुमारधुबी कोलियरी के स्विच घर के पास एक व्यक्ति के शव को बरामद किया था. जिसका सत्यापन नरेश नोनिया के रूप में हुई थी जो कुमारधुबी कोलियरी में कार्यरत थे. मृतक की नौकरी के लालच में ही मृतक का पोता अनिल चौहान ने अपने 2 मित्र शेख नवाब और इम्तियाज अंसारी के साथ मिलकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया.
इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक जोड़ा जूता आधार कार्ड एवं कोलियरी आईडी के साथ-साथ एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल को भी बरामद करने में पुलिस ने सफलता पाई है.
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का मुख्य रूप से अहम भूमिका रही जिसमें विजय कुमार कुशवाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा, पुलिस निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह थाना प्रभारी चिरकुंडा ,पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस अवर निरीक्षक सालों हेंब्रम पुलिस अवर निरीक्षक आदित्य कुमार नायक पुलिस अवर निरीक्षक शिव नारायण राम मोची की अथक प्रयास से इस मामले का खुलासा हुआ.
|