धनबाद कतरासमें बीते दिनों आकाशकिनारी प्रकरण में विधायक के गुर्गों द्वारा पत्रकारों को बेरहमी से पीटे जाने का विरोध अब बाघमारा के सभी क्षेत्रों में होने लगा है।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महुदा थाना समीप पत्रकार एकता मंच ने एकदिवसीय धरना दिया।धरना में बाघमारा, बरोरा,हरिना,पुटकी,लोयाबाद,कतरास,केंदुआडीह,महुदा सहित सभी क्षेत्रों के पत्रकार शामिल हुए।वक्ताओ ने पत्रकार दीपक पर हमला की कड़ी निंदा की।धनबाद जिले और पड़ोसी जिलों से भी इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है।पत्रकार दीपक झा पर बाघमारा बिधायक ढुलु समर्थको द्धारा बीते दिनो किये गये जानलेवा हमला के बिरोध मे पत्रकार एकता मंच ने सोमवार को महुदा थाना के समीप एक दिवसिय धरणा दिया। धरणा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल ( झारखंड सरकार ) के नाम महुदा इंस्पेक्टर के माध्याम से मॉग पत्र भी सौपी गयी। धरणा के माध्यम से पत्रकारो ने दीपक के हमलावारो को अबिलम्ब गिरफ्तार करने , घटना के समय मुक दर्शक बनी रही पुलिस कर्मियो को निलंबित करने , पत्रकारो को सुरक्षा सुनिशचित करने आदि की मॉग किया,धारणा मे बैठे पत्रकारो ने कहा की आऐ दिन कही ना कही पत्रकारो को जुल्म का शिकार होना पड रहा है|इससे पुरे पत्रकार वर्ग मर्महात है,पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला है|धरणा मे सोहन कुमार विश्वकर्मा , ज्ञानदेव पाण्डे , शंभु भगत , बृज नंदन ठाकुर ,उमेश श्री वास्तव , एहसान फैज , मो मुस्तीकीम , सुनिल निशाद ,इन्द्रजीत पासवान , अजय राणा , गुलाम अरशद , खुरशीद अकरम, रंजीत सिह , रौशन जमील , राम पाण्डे , अजय साव ,पप्पू अहमद,देवानंद पासवान समरशक्ति सिंह जमीर अंसारी,विश्वजीत चटर्जी,कुणाल चौरसिया,राजू चौहान,सूरज सिंह,मुन्ना तिवारी, मधुसूदन वर्मा, रामजीवन महतो, शम्भूनाथ भगत, शशिनाथ भगत, तरुणकांति घोष, उदय निषाद, सुनील कुमार, रमेश तिवारी, कुमार अजय, रणधीर झा, इंदु शेखर, रत्नेश कुमार मिश्रा, विजय कर्मकार, वरुण बैध, आनंद महतो, संजय रवानी, तापस पालित, बसंत भारती, हिमांशू शेखर जमुआर पिंटू शर्मा, प्रवीर राय, अशोक राय, संजय गुप्ता. अजय तिवारी, अब्दुल समद, कामदेव सिंह, रामनाथ महतो, अजय प्रसाद, शिवानंद पांडे, शशि पांडे, समर शक्ति सिंह, तरुण कांति घोष, शंकर चौधरी, सहदेव रजक, शमशेर खान, मनोज कुमार, गफ्फूर हमीद अंसारी, तिलकधारी रवानी, रौशन जमील, अजय तिवारी, बन बिहारी दास, आर्मेंदर झा आदि उपस्तिथ थे।
|