समय न्यूज़ 24 डेस्क
केन्दुआडीह थाना के खैरा घौडा में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव मरीज के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
केन्दुआडीह थाना के खैरा बाबूबासा में मिले कोरोना संक्रमित मरीज हरियाणा से 18 मई को धनबाद पहुँचा था और 20 मई को उसका स्वाब जांच किया गया था 1 जून को इसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना उसे मोबाइल पर दिया गया था. कंटेनमेंट जोन की चौहदी निम्न प्रकार है। उत्तर में बजरंगी प्रजापति पिता दशरथ प्रजापति के घर तक, दक्षिण में महेन्द्र पासवान के घर तक, पूरब में शरण पासवान के घर तक, पश्चिम में विनोद पासवान के घर तक।
इसके अतिरिक्त बफर जोन का भी निर्माण किया गया है। जिसकी चौहदी इस प्रकार है। पूरब में कॉलोनी, दक्षिण में कॉलोनी, पूरब में रास्ता एवं बीसीसीएल, पश्चिम में कॉलोनी।
|