समय न्यूज़ 24 डेस्क
धनबाद-केन्दुआ बाजार में एक युवक कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद उपायुक्त अमित कुमार,एसएसपी अखिलेश वी वारियर,
एसडीएम राज महेश्वरम, सीओ ( पुटकी ) सुरेन्द्र कुमार,इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद उरांव केन्दुआ बाजार पहुंच कर क्षेत्र का जायजा लिया।इस बिच क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आसपास के 40 घरो में थर्मल स्कैनिंग कीया गया। प्रशासन द्वारा लोगों को फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन कर घरो में रहने की हिदायत दी जा रही है।
बताया जाता है की युवक 9 मई को वेल्लोर अपने पैर का इलाज करा कर धनबाद वापस लौटा था। जाँच के लिए 13 मई को सदर अस्पताल में स्वाब ली गई थी। जाँच के बाद वह घर में होम कोरोंटाइन था। रविवार की सुबह 3 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुँच अपने साथ युवक और परिवार के तीन सदस्यों समेत पड़ोस के एक व्यक्ति को जाँच के लिए अस्पताल ले गई हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुवा है।
|