धनबाद : कोयलांचल में गर्मी का कहर 44 डिग्री के पार चला गया है। ऐसे में मंगलवार को दिन के समय से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था। सड़कें आग उगल रही थी। वहीं लोग राहत की तलाश में घने वृक्ष के नीचे बैठ गए थे,तो कहीं छाते की छांव में सड़कों पर लोग आते जाते दिखे। आलम यह है कि घरों की छत पर लगे पानी की टंकी में पानी उबल गया था। वही बाजार में गर्मी के मौसम का फ्रिज माने जाने वाले मिट्टी के घड़े और सुराही की बिक्री बढ़ गई है। जबकि गर्मी के मौसम में फलों का राजा तरबूज खाकर भी लोग प्यास बुझाते दिखे। हालात यह है कि अगर एक-दो दिन में आकाश भर काले बादल नहीं लिखें तो बेचैनी लोगों के सर चढ़कर बोलने लगेगी।