धनबाद में बुधवार की देर रात सातवां कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाया गया है. 28 वर्षीय यह युवक गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमी गांव का है. उपायुक्त अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है. पीड़ित युवक 11 मई को गुजरात से धनबाद पहुंचा था. प्रारम्भिक स्वास्थ्य परीक्षण में उसमें कोई लक्षण नहीं दिखे थे. ना तो उसे बुखार था और ना ही कफ. वह होम क्वोरेंटिंन में था.20 मई की रात को स्वाब रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे रात में ही तुरंत कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब गांव से 3 किमी क्षेत्र को कण्टेन्मेंट एरिया मानते हुए कर्फ्यू घोषित होगा.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीड़ित के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है.दूसरे प्रांतों से लोगों के आने की बढ़ती रफ्तार के साथ बढ़ रही पीड़ितों की संख्या, झारखंड में प्रवासी श्रमिकों के आने की रफ्तार बढ़ने के साथ ही संक्रमित मरीजों की भी संख्या बढ़ती दिख रही है. धनबाद में भी यही देखा जा रहा है.
|