धनबाद / कतरास क्षेत्र के वेस्ट मुडीडीह कोल डंप में कार्यरत करीव 800 सौ मजदूर आर ओ एम का लोडिंग मशीन से कराने का पुरजोर विरोध करेगी उक्त बातें वेस्ट मुडीडीह कोल डंप के असंगठित मजदूर वाहनी के संयोजक किशोरी प्रसाद ने कहा। श्री प्रसाद ने कहा कि हमलोग वर्ष 1994 से उक्त कोल डंप में 86 दंगल के साथ करीब 8 सौ मजदूर ट्रक लोडिंग का कार्य करके अपनी जीवन यापन कर रहे है।बिगत दिन प्रबंधन ने आर ओ एम का लोडिंग मशीन से कराने की बात कही है जिससे असंगठित मजदूरों में रोष है। डंप के अध्यक्ष देव कुमारी देवी ने कहा कि हमारे मजदूर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये लॉक डाउन में ट्रक लोडिंग का कार्य करने को तैयार है। प्रबंधन मशीन से लोडिंग कार्य को वापस नही लिया तो बाध्य होकर कार्य का विरोध करेंगे। श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार मनरेगा,सड़क निर्माण,पौध रोपण, निर्माण कार्य व अन्य कार्य करवाई जा रही है उसी आधार पर असंगठित मजदूरों से 30 % लोडिंग कार्य सोशल डिस्टेंस के साथ चालू कराने की आग्रह उपायुक्त व महाप्रबंधक से की है। 6 मई को भी उपायुक्त को पत्र देकर अवगत कराया गया है।
|