धनबाद। चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के आरोप में चार लोगों को एसडीएम अनन्य मित्तल ने हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। वार्ड संख्या 1 के बूथ नंबर 1 से जिन 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, पकड़े गए लोगों में से एक पार्षद प्रत्यासीइनके पास से 100-100 के नोटों के बंडल मिले हैं। ये लोग मतदाता पर्ची के साथ वोटरों को 100-100 रुपये बांटने का प्रयास किया और वोटरों को प्रभावित करने का काम कर रहे थे। फिलहाल, हिरासत में लिए गए चारों लोगों को कंट्रोल रूम में लाया गया है और पूछताछ जारी है।वहीं चुनाव की बात करें तो सुबह से ही वोटरों की अच्छी खासी भीड़ मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रही है। वोटरों में अपने-अपने पसंद के उम्मीदवार चुनने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक 32.5% मतदान हो चुका था। जिला प्रशासन की पूरी टीम तैनात शांति पूर्वक मतदान कराने में जुटी हुई है।
धनबाद डीडीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। हम हर जगह विजिट कर रहे हैं और स्थिति सामान्य है। जो लोग संदिग्ध पाए गए हैं, उन्हें थाने में लाया गया है।
|