नगर निगम के उप चुनाव में वार्ड संख्या 31 के बूथ संख्या 14,15 व 16 में भारी हंगामा हुआ। हंगामा तब हुआ जब प्रत्याशी सुमन सिंह मतदान प्रक्रिया की जानकारी लेने उक्त बूथ पर पहुंची तो तैनात पुलिस बल ने उन्हें मतदान केंद्र के भीतर जाने से रोक दिया गया। इस पर सुमन सिंह ने कड़ा एतराज जतायी साथ ही नियमो का भी हवाला देने लगी।दूसरी ओर से पुलिस जवानों को नास्ता और पानी दिए जाने का भी विरोध करती रही। उनके इस भारी विरोध के कारण केंद्र पर भीड़ बढ़ गई। मौजूद पुलिस जवानो ने मोर्चा संभाल लिया। वही इसी हंगामे के बीच में पुलिस की ओर से लाठी चलाने का भी आरोप ड्यूटी में तैनात महिला एवं पुरुष बीएलओ की ओर से लगाया गया।
महिला बीएलओ ने मीडिया को बताया कि उन्हें प्रशासन की ओर से बीएलओ के कार्य में लगाया है। किसी राजनितिक दलों के द्वारा बुलाये गये नहीं है और न ही किसी प्रत्याशी के पक्षधर है। पुलिस एकाएक आकर लाठी चला देती है। इधर बीएलओ राजकुमार ने कहा कि पुलिस ने हमारे साथ र्दुव्यवाहार की है। कार्य का बहिष्कार करते है।
|