धनबाद - मंगलवार को कतरास बाजार में डॉ राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान राजेंद्र क्लब एनजीओ के द्वारा लगातार 46 वें दिन जरूरतमंदों एवं दिहाड़ी मजदूरों के बीच पूडी सब्जी एवं हलवा का वितरण किया गया. झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो संस्थान परिसर पहुंचे एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया. साथ ही पत्रकरो से कहा कि इस कोरोना वायरस में जरूरतमंदों को जो भोजन वितरण किया जा रहा है.वह बहुत ही नेक कार्य है.उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण विद्यालय में जो छात्रों को नुकसान हुई है. उसकी भरपाई के लिए 5 घंटे का समय को बढ़ाकर 7 घंटे किया गया है. शनिवार को जो हाफ डे था. उसे फूल डे कर दिया गया है.
मौके पर संस्थान के संरक्षक मोहन प्रसाद लाला, सुरेश प्रसाद लाला, प्रताप नारायण पांडे, विनय सिन्हा, गोपाल प्रमाणिक, अध्यक्ष अशोक चौरसिया,सचिव विनोद रजक, शिवेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र सिन्हा, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉक्टर मधुमाला सिंह, पंकज सिन्हा आदि थे.
|