कोरोना महामारी के समय लोग जहां एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों की इंसानियत अब-तक नहीं जगी. जनधन खाता खोलने के एवज में लाभुकों से 130 रुपये की अवैध उगाही कर रहा है.केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को जनधन बैंक खाता के माध्यम से 500 रुपये की सहयोग राशि दी जा रही है.पर जिनका जनधन खाता नही है,उन्हें यह लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस समस्या का भरपूर फायदा बैंक के कर्मचारी उठा रहा है. निःशुल्क खाता खोलने के बजाय 130 रुपये प्रति आवेदक की अवैध उगाही कर रहा है.यह अवैध काम गुप्त तरीके से सलानपुर बस्ती स्थित एक घर में चल रहा था. कुछ महिलाओं ने बताया कि एक तो खाने के लाले पड़े है.पैसे भी ले लिया गया है और खाता भी नहीं दिया गया है.बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक ने बताया कि जनधन खाता को निःशुल्क ही खोलना है.मामले की पूरी जानकारी नही है.जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.