धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर की तत्परता लावारिस सांड की मृत्यु पर जैसे ही नज़र पड़ी उन्होंने त्वरित संस्कार का दिया निर्देश।हेम टावर लुबी सर्कुलर रोड के सामने से गुजरते वक़्त उनकी नजर पड़ते ही तत्परता दिखाई।
आपके इस जज्बे को सलाम
दिन के लगभग दो बजे के समीप हमे यह सूचना मिली कि विगत कुछ दिनों पहले रणधीर वर्मा चौक के समीप घूमने वाला लावारिस सांड़ की स्तिथि कुछ ठीक नही थी वो आश्वस्थ ओर दृष्टिहीन साँड़ था ।आज यह सूचना मेरे मित्र राणा घोष के द्वारा सूचना मिली कि वो अचानक उसकी मृत्यु हो गयी है। मैंने तुरंत वहाँ गया बिना देर किए उसके बाद धनबाद थाना के पीसीआर वैन आयी और बोली एसएसपी सर बोले हैं गौ वंश का अंतिम संस्कार अविलंब किया जाय
उसके बाद नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री अर्जुन जी को उन्होंने फ़ोन किया और उन्होंने बिना देर किए आधे घंटे में जेसीबी भेजकर उनको वहाँ से उठाकर उनका अंतिम संस्कार विधि विधान एवम रीति रिवाज के साथ किया।इस अवसर पर एसएसपी अखिलेश बी वारियर का अभूतपूर्व योगदान रहा और धनबाद पुलिस ,नगर निगम एवम पशु प्रेमी राणा घोष,रोहित भारती,देवमाल्या बोस,रवि कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
|