उपायुक्त श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि धनबाद के सीमावर्ती जिलों में कोविड-19 का संक्रमण है। इसलिए जिला की सीमा पर और सख्ती बरतनी होगी। सीमावर्ती जिला से किसी को भी धनबाद में एंट्री की इजाजत नहीं मिलेगी। आवश्यक वस्तुओं को लेकर आने वाले वाहनों को जांच के पश्चात जिले में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। पड़ोसी राज्य में आसनसोल कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है। इसलिए उपायुक्त ने इंटर स्टेट बॉर्डर के सभी चेक पोस्ट पर लगातार कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक संक्रमित के कारण बड़ी आबादी पर असर होता है।
उपायुक्त ने कहा कि नए अध्यादेश के तहत चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने वाले या उन्हें धमकी देने वाले तथा काम में बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध अध्यादेश के प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में बुनियादी सुविधाओं के साथ संदिग्धों के मनोरंजन तथा उनकी काउंसलिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में संदिग्धों के स्किल डेवलपमेंट की मैपिंग की जाएगी। उनके हुनर का उपयोग कर उन्हें आसपास में काम दिया जाएगा, जो एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। साथ ही बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को चिन्हित कर उसे माइग्रेंट सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया।
बाहर फंसे मजदूरों की सूची 30 अप्रैल तक उपलब्ध कराने का निर्देश
लॉकडाउन के कारण जिले के हजारों मजदूर अन्य राज्यों में फंस गए हैं। इसके लिए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 30 अप्रैल 2020 तक वैसे मजदूरों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सूची प्राप्त होने के बाद माननीय विधायक की अनुशंसा पर मजदूरों को सहायता प्रदान की जाएगी।
सूचनातंत्र मजबूत करें, शराब दुकानों पर रखे पैनी नजर, 22 मार्च 2020 के अनुसार स्टॉक का किया जाएगा मिलान
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने कहा कि धनबाद में कोरोना का नया मामला न आए इसलिए जिले की सीमा पर विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा मुख्य मार्ग को छोड़कर अगल बगल से घुसने वालों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। इसके लिए सूचना तंत्र को और मजबूत बनाना है। निरसा, कलियासोल, टुंडी, पूर्वी टुंडी तोपचांची सहित अन्य क्षेत्रों में भी कड़ी चौकसी रखने की आवश्यकता है। साथ ही बोकारो से लगने वाली जिले की सीमा पर पेट्रोलिंग और पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने शराब दुकानों पर भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली है कि लोग चोरी छुपे शराब दुकान से शराब की निकासी कर सप्लाई करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी शराब दुकानों के स्टॉक की जांच होनी चाहिए। दुकानों में 22 मार्च 2020 के अनुसार शराब का स्टॉक होना चाहिए।
बैठक में उपायुक्त श्री अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी श्री अमित रेणु, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संजय कुमार भगत, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था श्री मुकेश कुमार, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
|