बिना राशन कार्ड वालों को राशन नहीं मिलने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि सरकार सिर्फ कागजों पर ही काम न करें बल्कि बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी राशन मिले, यह सुनिश्चित करें।
कई लोगों को नहीं मिल रहा राशन
दरअसल कोरोनावायरस से लॉक डाउन में राज्य सरकार ने 23 मार्च को एक अधिसूचना जारी की थी जिसके तहत कहा गया था कि बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी राशन दिया जाएगा, लेकिन सरकार ने राशन देने के मैकेनिज्म को नहीं बनाया कि आखिर लोगों को कहां से राशन दिया जाएगा। इसकी वजह से कई लोगों को राशन के लिए भटकना पड़ रहा है।
|