रानीबांध धैया के समीप लगभग 30 से 40 मजदूर जो कि मुर्शिदाबाद में रहते हैं,अपने पूरे परिवार के साथ अपनी मेहनत करके जीविका चलाता है।आज वह किसी कॉन्ट्रैक्टर के यहाँ काम करके बुरी तरह से फंसा हुआ है और उनके तरफ से कोई सहयोग नही प्राप्त हुआ है,अभी तक फिर इन छात्रों को जैसे ही पता चला वे लोगों वहाँ पहुंचकर चावल, आलू और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। वहां पे मौजूद मजदूरों ने बताया की सबसे बड़ी बात ये है कि कॉन्ट्रैक्टर को फ़ोन करते है तो पता चलता है कि फ़ोन बन्द हैं, साहेब क्या करे हमलोग को जहाँ बोलते हैं ,वहाँ हमलोग अपनी परिवार और बच्चों की जीविका के लिए चल जाते है साहेब क्या करे अभी तक कोई भी सुविधा प्राप्त नही हुवा है। हमलोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हमलोग में से कुछ लोग अपने परिवार के साथ यहाँ रुके हुए है छोटे- छोटे बच्चे हैं बहुत तकलीफ हो रहा है, किसी तरह मांग कर अपना एक शाम का इंतज़ाम इधर उधर से कर लेते हैं। आपलोग आये है काफी अच्छा लगा बहुत बहुत धन्यवाद आपलोग जो इस नेक कार्य को कर रहे हैं। उन छात्रों ने सभी से हाथ जोड़ का अपील भी किया कि आपलोग सोशल डिस्टेनसिंग का पालन अपने घर पर ही करे ।आपलोगो से मेरा नम्र निवेदन है कि आपलोग अपने अपने ग्रुप में अथवा मित्रो को इसकी जानकारी साझा करेंगे और इसका कड़ाई से पालन करेंगे। मोके पर छात्रों की टीम से रोहित भारती, प्रतीक कुमार आदि लोग मौजूद थे।
|