कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने पुलिस लाइन में बैरक का सैनिटाइजेशन किया। पुलिस लाइन के बाद उन्होंने रणधीर वर्मा चौक का सैनिटाइजेशन किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में सेनिटाइजेशन बेहद आवश्यक है। शहर में लगातार इस तरह का प्रयास नगर निगम के द्वारा भी चलाया जा रहा है।
उन्होंने इसके लिए रोटरी क्लब, सामाजिक संस्था एक और प्रयास की सराहना की। मौके पर एक और प्रयास के अध्यक्ष मानस प्रसून, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विभाष सहाय, सचिव मनीष तायल, दिलीप तुलस्यान, विपिन कोठारी, देवेन तिवारी, विशाल कक्कर, नीरज कटेसरिया व अन्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक संस्था एक और प्रयास, रोटरी क्लब एवं धनबाद पुलिस के संयुक्त प्रयास से सार्वजनिक स्थलों, पुलिस एवं प्रेस कार्यालय समेत चौक चौराहों पर सेनिटाइजेशन कार्य शुरू किया गया है।