उन्होंने ने लोगों से कहा की लॉक डाउन आगे बढ़ा है ऐसे में समाज के युवा और सामाजिक संघठन आगे आए और जरुरत मंद लोगों के जरुरत को पूरा करते रहे ताकि कोई भी ब्यक्ति भूखा न रहे | उन्होंने लोगों से आग्रह किया की लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करे घर में रहे |माननीय पूर्व मंत्री सह विधायक टुंडी मथुरा महतो ने आज केंदुआ वार्ड नंबर 12 के पार्षद किचन में गणेश राउत जी के आग्रह पर पधारे और अपना श्रमदान दिए |
वार्ड 12 के पार्षद किचन मे पिछले 20 दिनों से लगातार गरीब असहाय लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ,इस कार्यक्रम मे पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा राउत, राजेश श्रीवास्तव,भोला रवानी, गणेश राउत, राकेश खंडेलवाल, महेश राउत,अरविन्द राउत, विक्की राउत, उत्तम चौरसिया, शिवकुमार साव, बबलू ताम्रकार, नीरज साव, सुनील राउत, अजूबा साव, विकाश ताम्रकार, प्रशांत वर्मा, जीतेन्द्र केशरी, श्याम, मनोज अग्रवाल नरेश राउत, विक्रम राउत आनंद झा, बंटी वर्मा, सुनील वर्मा और समस्त मित्रगण और बच्चों का सहयोग रहा है|
|