कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण घोषित लॉकडाउन की अवधि में जरूरतमंदों को भोजन की कठिनाई न हो इसके लिए जिले में 19 दाल बाद केंद्रों का सफल संचालन किया जा रहा है। उपायुक्त श्री अमित कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई लोगों के सामने भोजन की विकट परिस्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। इसलिए झरिया, स्टील गेट, कोहिनूर मैदान, बरटांड बस स्टैंड, कतरास ट्रैकर टैक्सी स्टैंड, सिजुआ मोड़, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन में दाल भात केंद्र का संचालन किया जा रहा है।
इसके साथ बैंक मोड़ डीएवी स्कूल के पास, गोविंदपुर, निरसा, तोपचांची, गोमो, बलियापुर, पूर्वी टुंडी सहित 19 स्थानों पर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा इसका सफल संचालन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि दाल भात केंद्र की सफलता को देखते हुए अतिरिक्त 38 नए केंद्र शीघ्र खोले जाएंगे।
समय न्यूज़ 24 .कॉम की अपील घर में रहे सुरक्षित रहे |
|