SN 24 DESK- कोरोना वायरस का प्रभाव के चलते पुरे देश में लॉक डाउन की स्थिति को देख गरीबो को भोजन कराने के लिए धनबाद के निरसा पुलिस ने कम्युनिटी किचेन की शुरुआत की तैयारी पूरी कर ली है। निरसा पुलिस ने यह कदम धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के निर्देश पर की । इस कम्युनिटी किचेन को लेकर निरसा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने निरसा क्षेत्र के सामाजिक संगठन, चैंबर ऑफ कॉमर्स , स्थानीय जन प्रतिनिधि के साथ एक बैठक कर इसकी प्रारूप तैयार किया। कम्युनिटी किचन को लेकर निरसा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस कम्युनिटी किचेन में रोज 200 से 300 लोगों को खिचड़ी खिलाने की व्यवस्था होगी , जिसका वितरण मंडल होटल टेलीफोन एक्सचेंज निरसा के सामने से आज शाम को प्रारंभ होगा और यह व्यवस्था लॉक डाउन अवधि तक जारी रहेगा । खिचड़ी वितरण की व्यवस्था सुबह और शाम को होगी l
इस नेक कार्य को लॉक डाउन अवधि तक जारी रखने के लिए निरसा के तमाम संगठनों और प्रबुद्ध लोगों ने अपना योगदान देने की प्रबल इच्छा जताई है l
|