SN 24-ADMIN
जामताड़ा में चुनावी प्रचार समाप्त होने के साथ ही डीसी डॉ० जटाशंकर चौधरी और एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया।डीसी डॉ० जटाशंकर चौधरी ने निर्देश दिया कि आज के बाद से बाहरी लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखें जाने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी उपायुक्त ने संदेश किया है कि अगर जिले में कोई भी बाहरी लोग हैं तो वह इस जिले को छोड़कर चले जाएं अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बॉर्डर एरिया को सील कर दिया जाएगा। वही एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में पर्याप्त रूप से बल की प्रप्ति हो चुकी है जिससे चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह का सुरक्षा को लेकर दिक्कतें नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील बूथों के लिए दो कोबरा कंपनी और झारखंड जगवार फोर्स की तैनाती की गई है साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में 9 जोन बनाए गए हैं और अति संवेदनशील के लिए दो एक्स्ट्रा जॉन बनाए गए हैं।इस दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदौलिया भी उपस्थित रही।