जिला जनसंपर्क कार्यालय
धनबाद, 12 मई को सब मिलकर करें देश के लिए मतदान
लोकसभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बेकार बांध पार्क में रॉक बैंड शो का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने धनबाद के वोटरों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा "चलो धनबाद, 12 मई को सब मिलकर करें देश के लिए मतदान"।
कार्यक्रम के दौरान रेगेटन बैंड तथा स्पंदन बैंड की लाजवाब प्रस्तुति देख कर उन्होंने कहा धनबाद में बेहतरीन कलाकारों की कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि 12 मई को रविवार और छुट्टी का दिन है। इसलिए अधिक से अधिक लोग अपने घर से बाहर निकल कर अवश्य अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में रेगेटन बैंड के अविनाश राउत, फैज़ान रेजा, रितेश चौहान, मोनू, अभिजीत, अविनाश ने भोजपुरी लोकगीत, हिंदी तथा देश भक्ति गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं स्पंदन बैंड के करण, भास्कर, दिनेश, सोनू, आकाश तथा शांभवी सिंह की बेहतरीन प्रस्तुति पर लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से बेकारबांध पार्क गूंज उठा।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, सामान्य प्रेक्षक डॉक्टर ए जयतिलक, उप विकास आयुक्त श्री शशि रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी इशा खंडेलवाल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा पाठक सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे
|