धनबाद लोकसभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है अभियान – उपायुक्त

City: Dhanbad | Date: 07/03/2019
281

निर्वाचन 2019 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज समाहरणालय परिसर में उपायुक्त ने अपने हस्ताक्षर से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर धनबाद उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज से जिले में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है।
साथ ही जागरुकता रथ को रवाना किया गया है।

जागरुकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करेगा।

उपायुक्त ने कहा कि अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक दल द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान अवश्य करने के लिए जागरुक किया जाएगा।

विशेषकर 18 से 19 वर्ष के मतदाता, जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि वे अपने विवेक का इस्तेमाल कर, सही निर्णय लेकर मतदान करें।
अभियान के तहत लोगों को वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के उपयोग की जानकारी दी जाएगी।

उन्हें बताया जाएगा कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है और वोटर के मन में उत्पन्न हर शंका का समाधान करती है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यह भी बताया जाएगा कि पहले के चुनावों में बैलेट यूनिट में उम्मीदवार का चुनाव चिह्न एवं नाम रहता था, लेकिन इस बार के चुनाव में बैलेट यूनिट में उम्मीदवार का फोटो भी रहेगा। जिससे मतदाता अपनी इच्छा अनुसार फोटो पहचान कर उम्मीदवार को मत दे सकेंगे।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार विशेष व्यवस्था की गई है। उन्हें मतदान केंद्र तक लाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। उनके लिए व्हील चेयर तथा सहारा देने के लिए वॉकिंग स्टिक भी मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगी।

उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान लोकसभा चुनाव 2019 तक चलेगा।

More News

कार्तिक माह की अंतिम सोमवारी पर झारखंडधाम में भगवान शिव का जलाभिषेक कर्म को उमड़ी भीड़
तिथि : 11/11/2024
नक्सल प्रभावित तोपचांची क्षेत्र के क्रिटिकल बूथ का वरीय पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
तिथि : 04/11/2024
वरीय पदाधिकारियों ने किया हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलखोरी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण
तिथि : 04/11/2024
धनबाद एसएसपी ने किया एसएनएमएमसीएच का औचक निरीक्षण, अस्पताल प्रबंधन को दिए कई दिशा निर्देश
तिथि : 31/08/2024
वाहन चलाने वाले स्कूली बच्चों के विरुद्ध चलाया गया विशेष जांच अभियान, दोषी अभिभावकों के खि...
तिथि : 30/08/2024
तंबाकू निषेध दिवस पर धनबाद पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस पदाधिकारीयों व कर्मचारियों को दि...
तिथि : 31/05/2024
धनबाद में तेज धूप और बढ़ती गर्मी ने किया बेहाल, लोगों में डिहाइड्रेशन व चक्कर जैसे दिखे लक्...
तिथि : 30/05/2024
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या
तिथि : 06/11/2023
ट्रक की चपेट में आने से ड्यूटी से लौट रहे बीसीसीएल कर्मी की हुई दर्दनाक मौत
तिथि : 20/08/2023
नाबालिग को दो दिन तक बंधक बना किया सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस जुटी कार्रवाई में
तिथि : 25/03/2023