धनबाद स्टेशन पर 102 फीट की ऊंचाई पर तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण किया गयाI सांसद मेयर और डीआरएम ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर ध्वजारोहण कियाIझारखंड के सभी स्टेशनों में अब तक का यह सबसे ऊंचा तिरंगा हैIसांसद पीएन सिंह,मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल और डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा सहित आरपीएफ जीआरपी एवं अन्य रेल अधिकारियों ने तिरंगे को सलामी दीIतिरंगे की लंबाई 30 फीट और चौड़ाई 20 फीट है झंडे का स्टैंड स्टील से निर्मित है I
सांसद,मेयर और डीआरएम ने बटन दबाकर फहराया तिरंगा
रात्रि में दिखाई दे इसके लिए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है पॉलिस्टर से बने इस तिरंगे को दिल्ली के कारोबारियों ने बनाया है तिरंगे का वजन करीब 13 से 14 किलोमीटर 13 से 14 किलोग्राम है भारतीय रेल के 74 एवन स्टेशन पर स्थापित किया जाना है पूर्व मध्य रेलवे का पहला स्टेशन है जहां सर्वप्रथम तिरंगे को स्थापित किया गया मौके पर उपस्थित सांसद पीएन सिंह ने कहा राष्ट्रभक्ति प्रेरणा तिरंगे झंडे से मिलती है राष्ट्र भक्ति की अलख जगाने के लिए आज तिरंगे की स्थापना कहां की गई है
|