धनबाद-समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला टीम के द्वारा स्वच्छता और साफ-सफाई को दर्शाते हुए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया | नुक्कड़ नाटक में कचरा इधर-उधर फेंकने वाले व गंदगी फैलाने वालों को कुछ जागरूक लोगों ने आवाज उठाकर उन्हें एहसास दिलाया कि किस तरह से हमारा देश और वातावरण गंदा होता जा रहा है, जो कि आम जनता आम लोगों के लिए बहुत ही हानिकारक है| इससे हमारा वातावरण दूषित होता है इसीलिए कचरा इधर-उधर ना फेंके| नुक्कड़ नाटक में एक गाने के जरिए "कचरा है बदबू वाला सड़कों पर ऐसा डाला कचरे ने ले ली मेरी जान कचरा है तेरे पीछे कचरा है मेरे पीछे" लोगों को बताया गया कि कचरा कितना हानिकारक है इसी नुक्कड़ नाटक को टीम समाधान दिनांक 5 जनवरी 2019 को धनबाद नगर निगम की ओर से स्वच्छता के ऊपर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उसी आयोजन में समाधान टीम इस नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करेगी मौके पर समाधान के संस्थापक श्रीमान चंदन सिंह समेत 30 स्वयंसेवक अविनाश बिट्टू रविंद्र दयानंद मानस बिट्टू सहनवाज विशाल रोशन सोनी स्नेहा वर्षा आदि मौजूद थे|