धनबाद।भारतीय पुलिस सेवा के जांबाज पुलिस अधिकारी शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को 28 वें शहादत दिवस पर गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सबसे पहले धनबाद की नवोदित गायकार श्रृष्टि मिश्रा ने प्रस्तुति दी। इसके बाद मशहूर सूफी-कबीर गायक भारती बंधु ने अपने सहयोगियों के साथ विशिष्ट शैली में सूफी संगीत प्रस्तुत कर अमर शहीद को संगीतमय श्रद्धाजलि अर्पित की तो पूरा माहौल सूफियाना हो गया। ऐसा लगा मानो ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के मुरीद सूफी कवि अमीर खुसरो स्वयं अपना संदेश देने उनके रूप में चले आए हों। इस माैके पर राज्य के राजस्व मंत्री अमर बाउरी मुख्य अतिथि और मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वीरों की बलिदान बेकार नहीं जाती
वीरों का बलिदान कभी बेकार नहीं जाता शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की धर्मपत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. रीता वर्मा श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक शहीद को याद करना जैसे श्रेष्ठ मूल्यों और आदर्शों के आलोकपूंज को समेटने की कोशिश है और जब वह पति ही हो तो समझ सकते हैं कि याद करना कितना कष्टकर होगा। पर मेरे लिए कष्ट के ये पल विरल गौरव से अभिभूत हो जाने का भी है। वह कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी रणधीर वर्मा के 28 वें शहादत दिवस पर स्थानीय रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रही थीं।कहा-धनबाद वीरों की भूमि है और वीरों का बलिदान कभी बेकार नहीं जाता।श्रद्धांजलि समारोह में प्रमुख उपस्थिति उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसएसपी किशोर काैशल, सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने भी रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचकर शहीद रणधीर वर्मा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीद रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष किशोर कुमार, झारखंड के भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, महामंत्री संजय झा, धरनीधर मंडल, विनय कुमार सिंह, रूपेश सिन्हा, भृगुनाथ भगत, अजय कुमार, इंद्रजीत प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
|