धनबाद/निरसा : पुलिस ने तेतुलमारी के गंडुबा खेपचाटांड़ में मिले अधजले शव तथा निरसा के मनीषा कुमारी गुमशुदगी मामले का खुलासा कर दिया है. अधजला शव मनीषा का ही था. केएसजीएम कॉलेज, निरसा के प्राचार्य स्व. डॉ माणिक चंद्र साहु की पुत्री मनीषा कुमारी उर्फ श्रद्धा के कातिल उसके भाई सौरभ गांधी उर्फ गंगाधर शैलेश उर्फ प्रिंस और भाभी सुस्मिता कुमारी ही निकले. घटना ऑनर किलिंग से जुड़ी है. प्रिंस अपनी बहन मनीषा के एक मुस्लिम लड़के से प्यार करने से दुखी थाI भाई-बहन में संपत्ति का विवाद भी चल रहा था. भाई-भौजाई ने हत्या के बाद शव को तेतुलमारी ले जाकर पेट्रोल छिड़क जला दिया था. रविवार को ग्रामीण एसपी ने धनबाद स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि भाई-बहन के बीच संबंध अच्छे नहीं थेI