धनबाद झारखण्ड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के तरफ से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर महामंत्री जय कुमार दत्ता की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं सभा मे मांगों को मंजूरी प्रदान करते हुए कहा गया कि जब तक सुप्रीम कोर्ट के आलोक में सेवा स्थाई कार्य एवं समान कार्य का समान वेतन की सहमति राज्य सरकार के द्वारा नहीं जाता है तब तक मनरेगा कर्मचारी द्वारा हड़ताल वापसी नहीं ली जाएगी।
आपको बता दे कि विगत 43 दिनों से मनरेगा कर्मियों अपनी मांग को लेकर हड़ताल में है मनरेगा कर्मी मरणासन के स्थिति में पहुंच गया है अपने भविष्य को लेकर चिंतित है अगर सरकार द्वारा हुआ हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम अपनी मांग को लेकर आगामी दिनों में भूख हड़ताल एवं आत्मदाह जैसे राह को चुनेंगे इसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। अभिषेक दुबे, मनोज पांडे, संजीव प्रसाद, सुनील सिंह, दिलीप पासवान, जैन स्टूडियो साधु शरण गुप्ता, मोहम्मद कलीम, रविशंकर इस धरने में मुख्य रूप से उपस्थित थेI
|