धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस भाया गोमो चलाने की मांग को लेकर झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच द्वारा रंजीत सिंह परमार की अध्यक्षता में रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया तथा धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को भाया गोमो को चलाने की मांग की गई। श्री परमार ने कहा कि राज्य झारखंड राज्य की राजधानी है तो वहीं धनबाद कोयला की राजधानी के नाम से प्रसिद्ध हैIधनबाद एक और रेलवे को राजस्व देने वाला देश में दूसरा स्थान पर हैIजनसंख्या की दृष्टि से 27 लाख धनबाद दूसरा स्थान है। झारखण्ड का राजधानी होने के कारण झारखंड राज्य उच्च न्यायालय के अलावे सभी सरकारी अर्ध सरकारी निजी कंपनियां सभी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय विधानसभा सचिवालय एवं सभी विभागों के मुख्यालय के साथ साथ एवं हॉस्पिटल स्कूल महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय अवस्तिथि है । इसे प्रतिदिन हमारे लोगों का आना जाना लगा रहता है,धनबाद से एक भी रेल गाड़ी होना दुर्भाग्यपूर्ण यहां के जनप्रतिनिधिओ के उदाशीनता एवम नकरात्मक रवैये को दर्शया है ।