धनबाद/सुदामडीह :पाथरडीह थाना क्षेत्र के पुराना स्टेशन निवासी रेल कर्मी मिलन कुमार ओझा के एटीएम से साइबर अपराधियो ने उड़ाये 76 हजार 500 रू उड़ा लिया ।इस मामले की लिखित शिकायत आज भुक्तभोगी ने पाथरडीह थाना को दिया । भुक्तभोगी मिलान कुमार ओझा ने बताया कि वह गत 11 दिसम्बर को 11 चासनाला एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने गया पर एटीएम से पैसे की जगह जीरो वाइलेंस का पर्ची निकला ।इस बात की सुचना बैंक मैनेजर को दिया ।इस पर बैंक मैनेजर ने जांच कर बताया कि कोलकाता के भिविन्न एटीएम से 8 एवं 9 दिसंबर को रात्री के करीब 11 से 11. 30 बजे के आस पास रूपया का निकासी हुआ है । जिसमे कुल 76.500 की निकासी हुआ और वह भी भुक्तभोगी के एटीएम से इस बात को सुन भुक्तभोगी का पैर तले जमीन खिसक गई ।भुक्तभोगी श्री ओझा ने कहा की जब एटीएम से पैसे की निकासी हुई है तब वह अपने ड्यूटी में थे ।
श्री औझा ने बताया की 5 दिसंबर को वे चासनाला स्थित एटीएम से लगभग 1000 रू निकलने गये थे ।निकासी के दौरान एटीएम मशीन बंद हो गया और एटीएम कार्ड फस गया ।फसे कार्ड को निकासी के लिए वहा तैनात गार्ड की मदद ली ।गार्ड ने फिर दुबारा मेरा कार्ड डलवा कोड नम्बर डालने को कहा तब एक हजार रूपया निकासी हुआ । उन्होंने गार्ड पर सके जाहिर निकासी वाली जगह का सीसी टीवी का फुटेज निकालने गुहार लगाई है ।
|