धनबाद. बैंक मोड़ स्थित पिसी ज्वेलर्स जीवन ज्योति विद्यालय के दिव्यांग बच्चो के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कियाI इन बच्चो के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता कराई गईI उन्हें सांता क्लॉज एवं क्रिसमस ट्री विषय दिया गयाI प्रतियोगिता में स्कूल के 35 बच्चो ने भाग लियाI चित्रांकन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो में पिसी ज्वेलर्स के मैनेजर प्रतीक तिर्की के हाथों प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गयाI प्रतीक तिर्की ने बच्चो की प्रतिभा की खूब सराहना की, उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद इनकी प्रतिभा किसी सामान्य बच्चे से कम नहीं हI. ये भी समाज का ही एक अंग है, जरूरत है आगे बढ़कर इन्हें सहयोग करने कीI ये भी देश और समाज में अपना नाम रौशन करने की काबलियत रखते हैI दिव्यांग बच्चो के बीच क्रिसमस सेलिब्रेट कर उन्हें भी यह एहसास कराना है कि वे समाज से जुदा नहीं हैI इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या अपर्णा दास के साथ बबली, मो0 तारिक, इंद्रदेव यादव, रंजीत आदि शिक्षक, शिक्षिका मौजूद थेI आयोजन को सफल बनाने में नेहा पिसी ज्वेलर्स के सभी कर्मचारियों का सरहानीय योगदान रहाI इस बीच बच्चो को नास्ता कराया गया एवं उनके बीच टॉफियां बांटी गईI
|