धनबाद : राज्य के 67 हजार पारा शिक्षकों के मुद्दे को अब कांग्रेस भुनाने में लग गई है ।कांग्रेस के द्वरा पारा शिक्षकों के समर्थन में राज्य के सभी जिला मुख्यालय में हो रहे धरना में शामिल होकर पारा शिक्षकों के मनोबल बढ़ाने में लगा है ।इसी क्रम में पारा शिक्षकों के धरने ने शामिल होने धनबाद पहुंचे कांग्रेस के धनबाद के पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि पारा शिक्षकों के साथ राज्य के रघुवरदास की सरकार ने गलत दुर्व्यवहार कर रही है । शिक्षक समाज सुदूर इलाके में जाकर बच्चों को पढ़ाने का काम करते है ।इन शिक्षकों के परिवार पालने के लिए सरकार उतनी भी वेतन नही देती जिससे उनके परिवार के भरण पोषण हो सके । सरकार इनके मांग मानने के बजाय इन पर लाठियां बरसाती है। पारा शिक्षकों की बद्दुवा लगने से बेजेपी पांच राज्यो में बुरी तरह पिट गई । श्री दुबे ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सभी पारा शिक्षकों को स्थायी कर दिया जायेगा ।उन्होंने एक अन्य सवाल के जबाब में कहा कि अगर पार्टी ने टिकट दिया तो जरूर चुनाव लडूंगा ।