जमशेदपुर/पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब पीने को लेकर एक बेटे ने अपनी मां को ही पीट-पीटकर मार डाला. सूचना पाते ही कोवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से 30किलोमीटर दूर पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ाड़िह के तेतुलड़िह में एक घर में रहने वाले मां बेटा में हमेशा शराब पीने को लेकर लड़ाई हुआ करता था. इसी क्रम में बीते रात शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटा प्रदीप बहादुर ने अपनी 65वर्षीय मां सुलोचना बहादुर को पटक-पटक कर मार डाला।जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोवाली थाना को दी. सूचना पाते ही कोवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया. इधर इस घटना को अंजाम देने के बाद प्रदीप फरार हो गया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
|