सुदामडीह : वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने आज सिन्दरी अंचल के कई थानों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का लिया जायजा । निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने और थाने की रख रखाव पुलिस की बल की समस्या को बारीकी से देखे बैरेक में रह रहे जवानों से उनकी समस्याएं सुने ।थाने में बिजली ,पानी शौचालय के व्यवस्था के बारे में पूछा ।थाने में पर्याप्त कमी को दूर करने की बात की । उन्होंने बीसीसीएल और सेल की भवन में चल रहे थाने का भी देखा ।पाथरडीह थाने के जर्जर स्थिति से अवगत हुए । पाथरडीह थाना सेल के भवन में चल रहा है ।जो ओसीपी आउटसोर्सिंग ब्लास्टिंग से कई जगह दरार को देख एसएसपी ने थाने को सुरक्षित सेल के दूसरे भवन में शिफ्ट करने को कहा ।उन्होंने थाने के बंद पड़े बेसिक फोन को चालू करने और थाने में सीसीटीवी लगाने को भी कहा I
एसएसपी ने सुदामडीह जोड़ापोखर ,गौशाला और सिन्दरी थाने का भी निरीक्षण किया। एसएसपी के साथ सिंदरी डीएसपी पीके केसरी ,जोरापोखर इंस्पेक्टर गदरू भगत, सुदामडीह थाना प्रभारी रविंद्र नाथ यादव और पाथरडीह थाना प्रभारी फिलिंप मिंज साथ चल रहे थे ।
|