जमशेदपुर:- मंगलवार शाम ठंड लगने से ठेला पर फेरी कर कबाड़ खरीद-बेच कर परिवार चलाने वाले देवनगर निवासी 35वर्षीय करण कुमार मूर्छित हो गया। अस्पताल पहुंचाने के लिए परिवार वालों को कोई गाड़ी नहीं मिली। छोटा भाई मन्नू स्वास्थ्य विभाग, एमजीएम समेत कई जगहों पर एंबुलेंस के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली.
घर से कंबल मंगाकर मरीज को उपलब्ध कराया
बड़े भाई की स्थिति बिगड़ता देख छोटे भाई ने ठेले में ही लिटाकर एमजीएम लाया। रास्ते में लोगों व टेंपो वालों से मिन्नत करता रहा पर किसी ने उसकी नहीं सुनी। इमरजेंसी में डाॅक्टरों ने इलाज तो शुरू कर दिया लेकिन नर्स ने कंबल नहीं होने की बात कही। परिजनों ने घर से कंबल मंगाकर मरीज को उपलब्ध कराया। एमजीएम अधीक्षक डॉ. एसएन झा ने कहा कंबल नहीं देना अनुशासन हीनता है। अस्पताल में पर्याप्त कंबल है।
|