धनबाद पीएमसीएच ब्लड बैंक इस वक़्त पूरी तरह निल है
शास्त्रों में कहा गया है कि पति-पत्नी जीवन मे हर दुख-सुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलते है हर कदम में साथ भागीदारी निभाते है धनबाद में एक ऐसे पति-पत्नी है जो सामाजिक कार्यो में साथ-साथ योगदान देते है आज ना जाने कितने लोगों के प्रेरणा स्त्रोत है यू तो सरकारी अस्पताल आये दिन अपनी लापरवाही के कारण सुर्खियों में रहता पर आज सरकारी कर्मचारी की नेक दिल की हर कोई सर्वत्र सराहना कर रहा है जी हां में बात कर रहा हूँ धनबाद पीएमसीएच के लेब तकनीशियन संजीव तुरी ओर उनकी पत्नी पुतुल तुरी की यह पहला मौका नही है जब ब्लड बैंक में ब्लड नही है और इन्होंने एन वक़्त रक्तदान कर जीवनदान दिया हुआ आज धनबाद पीएमसीएच में मफजूल ओर राहुल थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे को 100/100 ml रक्त की जरूरत थी ब्लड बैंक में ब्लड नही था मौके की नजाकत को समझते हुए संजीव तुरी ने अपनी पत्नी को कॉल कर घर से ब्लड बैंक बुलाया और पत्नी के साथ रक्तदान कर बच्चे की जान ही नही बचाई अपितु कई लोगो के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने।
समय न्यूज़ 24 की टीम संजीव तुरी ओर उनकी पत्नी पुतुल तुरी के जज्बे को सलाम करते है।
|