गरीबों को एलपीजी ईंधन मिले इसलिए संपन्न लोग एलपीजी सब्सिडी छोड़ें -- रघुवर दास, मुख्यमंत्री

City: Ranchi | Date: 26/02/2018
782

झारखंड सरकार राज्य के हर गरीब परिवार तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य समय से पहले पूरा कर लेगी। वर्ष 2018 में 15-16 लाख गरीब परिवारों तक एलपीजी की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही पहली रिफिल और चुल्हा भी दिया जायेगा। एलपीजी का कनेक्शन मिलने के साथ ही इन गरीबों की जिंदगी में भी व्यापक बदलाव आयेगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहीं। श्री रघुवर दास रेडिशन ब्लू में आयोजित एलपीजी कैटालिस्ट ऑफ सोशल चेंज कांफ्रेंस के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ईंधन देने की दिशा में राज्य सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के संपन्न लोगों से एलपीजी सबसिडी छोड़ने की अपील की थी। 2.5 करोड़ लोगों ने सबसिडी छोड़ दी। इसका लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है। अभी और लोगों को सबसिडी छोड़ने की जरूरत है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि एलपीजी सबसिडी छोड़ने के लिए जागरुकता फैलायें। इससे और गरीबों तक एलपीजी कनेक्शन का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने झारखंड में कोयले की अधिकता है। यहां कोल मिथेन गैस उत्पादन की काफी संभावना है। पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने झारखंड में इसकी शुरुआत कर दी है। कोल मिथेन गैस के माध्यम से झारखंड पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकता है।

केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एलपीजी कनेक्शन देने के मामले में झारखंड ने काफी अच्छा काम किया है। झारखण्ड देश का पहला राज्य है जहां एलपीजी कनेक्शन के साथ चुल्हा और पहली रिफिल फ्री दी जा रही है।  पिछड़ा राज्य होने के बाद भी उज्जवला योजना से जुड़े यहां के गरीब परिवार सालाना औसतन तीन रिफिल करवा रहे हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उज्जवला योजना की सफलता को देखते हुए इस साल केंद्र सरकार ने निशुल्क एलपीजी कनेक्शन का लक्ष्य पांच करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया है। मार्च 2020 तक इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा। अब तक 3.40 करोड़ परिवारों तक इसे पहुंचा दिया गया है। झारखंड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में स्वच्छ ईंधन पहुंचाने के उद्देश्य से जल्द ही पाइपलाइन के माध्यम से एलपीजी गैस उपलब्ध कराने की शुरुआत की जायेगी। कोल मिथेन गैस से राज्य के घरेलु उपभोक्ताओं के साथ उद्योगों व परिवहन उद्योग को भी लाभ होगा।

कार्यक्रम में सांसद श्री जगदंबिका पाल, श्री महेश पोद्दार, राज्य 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्री राकेश प्रसाद, पेट्रोलियम मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री आशुतोष जिंदल, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रोफेसर श्री केआर स्मिथ, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सीएमडी श्री एमके सुराना, इंडिया ऑयल के चेयरमैन श्री संजीव सिंह, बीपीसीएल के निदेशक मार्केटिंग, आरडीआइ के सीइओ सुश्री मीता प्रियदर्शिनी, पर्यावरणविद डॉ सुनीता नारायणन समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025