गरीबों को एलपीजी ईंधन मिले इसलिए संपन्न लोग एलपीजी सब्सिडी छोड़ें -- रघुवर दास, मुख्यमंत्री

City: Ranchi | Date: 26/02/2018
740

झारखंड सरकार राज्य के हर गरीब परिवार तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य समय से पहले पूरा कर लेगी। वर्ष 2018 में 15-16 लाख गरीब परिवारों तक एलपीजी की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही पहली रिफिल और चुल्हा भी दिया जायेगा। एलपीजी का कनेक्शन मिलने के साथ ही इन गरीबों की जिंदगी में भी व्यापक बदलाव आयेगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहीं। श्री रघुवर दास रेडिशन ब्लू में आयोजित एलपीजी कैटालिस्ट ऑफ सोशल चेंज कांफ्रेंस के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ईंधन देने की दिशा में राज्य सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के संपन्न लोगों से एलपीजी सबसिडी छोड़ने की अपील की थी। 2.5 करोड़ लोगों ने सबसिडी छोड़ दी। इसका लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है। अभी और लोगों को सबसिडी छोड़ने की जरूरत है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि एलपीजी सबसिडी छोड़ने के लिए जागरुकता फैलायें। इससे और गरीबों तक एलपीजी कनेक्शन का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने झारखंड में कोयले की अधिकता है। यहां कोल मिथेन गैस उत्पादन की काफी संभावना है। पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने झारखंड में इसकी शुरुआत कर दी है। कोल मिथेन गैस के माध्यम से झारखंड पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकता है।

केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एलपीजी कनेक्शन देने के मामले में झारखंड ने काफी अच्छा काम किया है। झारखण्ड देश का पहला राज्य है जहां एलपीजी कनेक्शन के साथ चुल्हा और पहली रिफिल फ्री दी जा रही है।  पिछड़ा राज्य होने के बाद भी उज्जवला योजना से जुड़े यहां के गरीब परिवार सालाना औसतन तीन रिफिल करवा रहे हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उज्जवला योजना की सफलता को देखते हुए इस साल केंद्र सरकार ने निशुल्क एलपीजी कनेक्शन का लक्ष्य पांच करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया है। मार्च 2020 तक इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा। अब तक 3.40 करोड़ परिवारों तक इसे पहुंचा दिया गया है। झारखंड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में स्वच्छ ईंधन पहुंचाने के उद्देश्य से जल्द ही पाइपलाइन के माध्यम से एलपीजी गैस उपलब्ध कराने की शुरुआत की जायेगी। कोल मिथेन गैस से राज्य के घरेलु उपभोक्ताओं के साथ उद्योगों व परिवहन उद्योग को भी लाभ होगा।

कार्यक्रम में सांसद श्री जगदंबिका पाल, श्री महेश पोद्दार, राज्य 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्री राकेश प्रसाद, पेट्रोलियम मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री आशुतोष जिंदल, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रोफेसर श्री केआर स्मिथ, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सीएमडी श्री एमके सुराना, इंडिया ऑयल के चेयरमैन श्री संजीव सिंह, बीपीसीएल के निदेशक मार्केटिंग, आरडीआइ के सीइओ सुश्री मीता प्रियदर्शिनी, पर्यावरणविद डॉ सुनीता नारायणन समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

More News

झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची
तिथि : 19/10/2024
चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से दिया इस्तीफा, बेटे संग बीजेपी में होंगे ...
तिथि : 29/08/2024
राजधानी राँची में सड़क किनारे गूंजी किलकारी,कचड़ा चुनने वाली महिला ने दी बच्ची को जन्म,मुहल्...
तिथि : 26/03/2023
टीपीसी उग्रवादियों के साथ राँची और हजारीबाग पुलिस की मुठभेड़,एक उग्रवादी गिरफ्तार
तिथि : 25/03/2023
एक बंद घर का ग्रिल तोड़ 70 लाख के जेवरात की चोरी,पूरा परिवार गया था श्राद्ध कार्यक्रम में ...
तिथि : 25/03/2023
राजधानी मे सिमेंट दुकान का शटर तोड़ 50 हजार नगद व 40 चांदी के सिक्के चुरा ले गए चोर
तिथि : 25/03/2023
कंटेनर में छुपाकर 38 क्विंटल डोडा ले जा रहा था,जांच में पकड़ाया,तस्कर और चालक फरार,स्कॉट कर...
तिथि : 25/03/2023
सरहुल जुलूस में शामिल होने से प्रेमी ने रोका, छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,प्रेमी गि...
तिथि : 25/03/2023
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज 17 मार्च को झारनियोजन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे
तिथि : 17/03/2023
राँची मे तेज हवा के साथ बारिश, पोल गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त
तिथि : 16/03/2023