धमाकेदार म्यूजिक के साथ-साथ फैशन का जलवा देखने को मिला पीएंडएम मॉल स्थित एफबीबी बिग बाजार के स्टोर में. यहां विश्वसनीय सौंदर्य प्रतियोगिता एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 में शामिल होने के लिए बिहार राज्य के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया. शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में व जज के लिए फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रियंका कुमारी मौजूद थी, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों के परफॉर्मेंस को बारिकी से देखा.
कार्यक्रम में बिहार राज्य के लिए आयोजित ऑडिशन में तीन लोगों का चयन किया गया.
इन विजेताओं का हुआ चयन
भावना जैन : उम्र- 18 वर्ष,सिमरन सिंह : उम्र -20 वर्ष,अंशिका सिंह : उम्र - 22 वर्ष
यहां बताया गया कि एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया अपने 55वें संस्करण में देश के सभी 30 राज्यों के प्रतिनिधि को अलंकृत करने के लिए सभी 30 राज्यों समेत दिल्ली की यात्रा करेंगे. राज्यों से चयनित प्रतिभागी खिताबी जीत मिस इंडिया क्राउन प्राप्त कर कड़ी कंपीटीशन का सामना करेंगे. यहां चयनित किये गये बिहार के तीन शीर्ष प्रतिभागियों का कोलकाता के होटल स्विसोटेल में 22 मार्च, 2018 को पूर्वी मंडलीय विभूषण समारोह में शामिल होना है. इस अवसर पर चयनित तीनों प्रतिभागियों को स्टोर मैनेजर द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया. वहीं, जज के रूप में मौजूद प्रियंका ने सभी प्रतिभागियों व चयनित विजेताओं को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने विजेताओं को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए और बेहतर परफॉर्मेंस दने के लिए कई तरह के टिप्स भी दिये. साथ ही बताया गया कि 13 राज्यों में से प्रत्येक की और सबसे योग्य प्रतियोगी ग्रैंड फिनाले में अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. मिस इंडिया का ग्रैंड फिनाले का आयोजन मुंबई में जून में आयोजित किया जायेगा.
|