समय न्यूज़ 24 डेस्क
बेतिया: पश्चिमी चंपारण के मैनाटांड़ प्रखंड के चक्रासन गांव के समीप गन्ने के खेत में बाघ का शव मिला, गन्ने के खेत में जिस जगह पर बाग का शव मिला है, वहां आपसी लड़ाई के साक्ष्य मिले हैं, ऐसा लग रहा है की दो पक्षों के बीच काफी समय तक संघर्ष चलता रहा है, इसी दौरान एक बाघ ने दूसरे बाघ को मार दिया है, बिटिया के क्षेत्र निर्देशक हेमकांत राय ने बाघ का शव मिलने की पुष्टि की है, उन्होंने बताया है कि रेंजर सुनील कुमार पाठक के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम पहुंची है, मामले की जांच की जा रही है, बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से बांध इसी इलाके में डेरा जमाए हुए था, बीते 5 अक्टूबर को दिनदहाड़े बाघ ने चक्रासन गांव के समीप पांच बकरियों को मार डाला था, वही पुरैनिया गांव में राजू उरांव के घर में घुसकर बाघ ने एक बकरी को शिकार बनाया था, वन कर्मियों की टीम जब ट्रेकिंग के लिए पहुंची तो गन्ने के खेत में बाघ की दहाड़ सुनाई दी,अनुमान लगाया गया कि इस इलाके में डेरा डाले हुए हैं, तभी बीटीआर के जंगल से निकल कर दूसरा बाघ भी इसी इलाके में आ पहुंचा, जानकार बताते हैं कि क्षेत्राधिकार व शिकार को लेकर दोनों में संघर्ष हुआ होगा, जिससे एक बाघ की मौत हो गई।
|