राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ी ही जा रही हैं. लालू प्रसाद यादव अभी जेल में बंद हैं. लालू-राबड़ी के दामाद राहुल यादव से अपनी सास को एक करोड़ रुपये देने के संबंध में ईडी पूछताछ कर चुकी है. राहुल यादव के जवाब से असंतुष्ट ईडी ने राहुल यादव के पिता जितेंद्र यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश से भी 8,000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी ने दिल्ली स्थिति लालू प्रसाद के बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती के फॉर्म हाउस को रविवार को ईडी ने फाइनली जब्त कर लिया। ईडी ने फॉर्म हाउस पर अपना बोर्ड और कोर्ट का नोटिस भी चिपका दिया है। अब इस फॉर्म हाउस का मालिकाना हक मीसा और शैलेंद्र कुमार से छिन गया है। गौरतलब है कि ईडी ने 8000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में मीसा भारती और शैलेश को आरोपी बनाया है। आरोप है कि मीसा ने हवाला के जरिए दिल्ली के बिजवासन में फार्म हाउस खरीदा। ईडी पहले ही इस फार्म हाउस को जब्त कर चुकी है। आरोप हैं कि मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की कंपनी मिशेल पैकर्स के 10 रुपए मूल्य के एक लाख 20 हजार शेयर को 90 रुपए प्रति शेयर जैन बंधुओं ने खरीदा था। इसी पैसे से दिल्ली के बिजवासन में फार्म हाउस खरीदा गया था। |