एक विवाह ऐसा भी, दुल्हन बरात लेकर खुद पहुंची दूल्हे के घर

City: Patna | Date: 25/02/2018
1108

पटना.अक्सर देखा जाता है कि शादी में लड़का लड़की के घर बरात लेकर पहुंचता है लेकिन पटना में एक ऐसी शादी हुई जिसमें दुल्हन बनी लड़की बरात लेकर लड़के के घर पहुंच गई। बता दें कि मामला कुछ गड़बड़ नहीं था। दरअसल, लड़की खुद चाहती थी कि अबतक लड़के बरात लेकर आते हैं लेकिन एक नई परंपरा शुरू होनी चाहिए जिसमें लड़की बरात लेकर लड़के के घर पहुंचे। इसलिए उन्होंने इस खास तरीके से शादी की।

बता दें कि दुल्हन का नाम स्नेहा राय है जो मुंबई के एक प्राइवेट बैंक में ब्रांच सर्विस मैनेजर है।
वहीं दूल्हा का नाम अनिल कुमार है जो इंडियन नेवी, विशाखापत्तनम में पोस्टेड हैं।
स्नेहा पटना मनेर की रहनेवाली हैं जबकि उनके पति लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल कुमार यादव, जयनगर, मधुबनी के रहनेवाले हैं।दोनों की शादी शुक्रवार रात पटना के दानापुर में एक मैरिज हॉल में संपन्न हुई।
खास बात ये कि स्नेहा और अनिल ने एक साथ पढ़ाई की है।

खुद रथ पर बैठी और साथ में सहेलियों को भी बैठाया

दुल्हन बनी स्नेहा तय कार्यक्रम के मुताबिक, तैयार हुई और फिर रथ पर अपनी सहेलियों के साथ बैठी।
इसके बाद स्नेहा की बरात मैरिज हॉल की ओर निकली। इस दौरान बरात में सबकुछ लड़के वालों जैसा ही थी।स्नेहा के सगे-संबंधी फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे। उधर, अनिल स्नेहा का इंतजार करते दिखे।
जब स्नेहा बरात लेकर मैरिज हॉल में पहुंची तो अनिल ने स्नेहा का हाथ पकड़ स्टेज पर ले गए।
इसके बाद जयमाल और फिर शादी की अन्य रस्म अदा की गई। दुल्हन स्नेहा ने बताया कि हम तीन बहन हैं। मेरी फैमिली ने हम तीनों बहनों को ऐसे संस्कार दिए हैं, जो हमारे समाज में आमतौर पर लड़कों को ही दिए जाते हैं।हम तीनों बहनों ने अपना करियर तय किया, लेकिन उसमें मां-बाप की सहमति रही। घरवाले खुद समाज के पुराने रीति-रिवाजों को नहीं मानते हैं। मम्मी-पापा ने हमें हमेशा सामाजिक बंधनों से मुक्त रखा। वहीं अनिल ने बताया कि स्नेहा के इस फैसले से हमारी फैमिली को खुशी मिली। उन्होंने बताया कि एक लड़के के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है कि उसकी पत्नी अपने फैसले खुद लेती है जिसका सम्मान फैमिली से लेकर समाज तक के लोग करते हैं।

More News

बिहार: लग्जरी गाड़ी में शराब तस्करी,हरियाणा के दो शराब माफिया समेत सात गिरफ्तार
तिथि : 14/03/2023
पटना के राजीव नगर में लगी भीषणआग से मची अफरातफरी नेपाली नगर में धू-धू कर जली झोपड़पट्टी
तिथि : 09/03/2023
बिहार मुखिया प्रत्याशी के प्रचार के दौरान बाइक रैली मे दो पक्ष आपस में उलझे , लोगो ने भागक...
तिथि : 18/07/2021
तीन बदमाशो ने छात्रा का अपहरण कर किया गेंगरेप, पुलिस को झाड़ी में कराहती मिली युवती
तिथि : 17/10/2021
तेजस्वी जी मुख्यमंत्री का ताज कांटो भरा होता है, बड़े भाई तेज बोले मैं तो किंगमेकर की भूमिक...
तिथि : 15/10/2021
बोले सांसद राधामोहन सिंह- राष्ट्रविरोधी असुरी शक्तियों का मां दुर्गा करेंगी नाश
तिथि : 14/10/2021
बीटीआर में बाघ की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव, दो बाघों के बीच संघर्ष में मौत की आशंका
तिथि : 14/10/2021
14 की दुल्हन, 40 का दूल्हा संग ब्याह दी गई बिहार की नाबालिग
तिथि : 29/06/2021
हाजीपुर में HDFC बैंक से दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की लूट, नाकाबंदी कर पुलिस कर रही जांच
तिथि : 10/06/2021
बिहार में 18 से 45 की उम्र वालों को वैक्सीन के लिए फ़िलहाल करना पड़ सकता लंबा इंतजार
तिथि : 06/05/2021