राष्ट्रीय उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को विलंब से पहुंचने वाले छात्राओं को परीक्षा के लिए प्रवेश करने नहीं दिया गया. परीक्षा से वंचित दो दर्जन से अधिक छात्राओं व अभिभावकों को विद्यालय के समीप सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित छात्राओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. इतना ही नहीं जाम हटाने पहुंची पुलिस पर अभिभावकों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठियां चटका दी. हालांकि इस घटना में कुछ पुलिस बल को चोटें भी लगी है. लगभग एक घंटे के बाद पुलिस ने जमालपुर-महेशखूंट मुख्य सड़क को राष्ट्रीय उच्च विद्यालय गोगरी के समीप जाम हटाया.
परीक्षा के निर्धारित समय के 10 मिनट विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंची छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गयी. उसके बाद छात्रा व आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशित अभिभावकों ने सड़क जाम कर दिया. जब सड़क जाम हटाने के लिए गोगरी सीओ चन्दन कुमार और गोगरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु के नेतृत्व पुलिस बल के द्वारा जाम हटाने का प्रयास किया गया तो छात्रा के अभिभावकों नें रोड़ेबाजी और पथराव शुरू कर दिया.
आक्रोशित अभिभावक के द्वारा पुलिस पर पथराव किये जाने के बाद पुलिस बल नें मौके पर मौजूद उपद्रवियों और अभिभावक को खदेड़कर उसपर जमकर लाठी चार्ज किया जिसमें कई अभिभावक को भी गहरी चोट आयी.परीक्षा से वंचित छात्रा वंदना कुमारी, साक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, कोमल कुमारी, नासरीन खातून, तमन्ना खातून, कोमल कुमारी, अंजू कुमारी, दीपा कुमारी, मनीषा कुमारी, करिश्मा कुमारी, सुलेखा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रूपम कुमारी, दीपा कुमारी आदि एसडीओ संतोष कुमार के पैर पकड़कर जहां परीक्षा केंद्र पर जाने की मन्नत करते हुए रोती रही. वहीं अभिभावक अपनी गलती स्वीकार करते हुए अधिकारी के पास इसके बाद गलती नहीं होने की बात कहकर गिड़गिड़ाते नजर आये.
|