नव वर्ष 2019 के शुरुआती महीने में ही बोकारो वासियों के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। मोबाइल एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाकर नागरिक उड्डयन विभाग इसे जल्द से जल्द चालू करना चाहता है। इधर, बोकारो हवाई अड्डे पर रनवे का काम तेजी से चल रहा है। पहले बोकारो से कोलकाता, पटना और दिल्ली के लिए 72सीट वाली विमान सेवा शुरू होगी। बाद में यात्रियों की भीड़ के अनुसार दक्षिण और पश्चिम भारत के लिए फ्लाइट शुरू होंगी।
रनवे की लंबाई होगी 1650मीटर
बोकारो हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई 1650मीटर होगी। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी के रिजनल डायरेक्टर ने दिसंबर तक हर हाल में काम पूरा करने काे कहा है। रनवे पर फिलहाल 72सीटर प्लेन का आवागमन हाे सकता है। इस हिसाब से रनवे को बनाया जा रहा है। इससे अधिकारियों, व्यवसायियों व आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी। फिलहाल लोगों को रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाकर गंतव्य के लिए प्लेन पकड़ना पड़ता है। अब यहां से लोग कोलकाता, रांची या पटना प्लेन से जाकर जहां भी जाना हो, वहां प्लेन से जा सकते हैं। बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास 25अगस्त को मुख्यमंत्री ने किया था। बोकारो एयरपोर्ट का विस्तारीकरण 38.50करोड़ की लागत से हो रहा है। कोलकाता से एयरपोर्ट अथॉरिटी के रिजनल डायरेक्टर केएल शर्मा हवाई अड्डे का निरीक्षण कर चुके हैं।
|