समय न्यूज़ 24 डेस्क बोकारो : एनआईए की टीम बोकारो पहुंची है. टीम बोकारो, गोमिया के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी कर रही है. बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयरी ने इसकी पुष्टि की है. चतरोचट्टी इलाके में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. एनआईए की टीम आठ जगह रेड कर रही है. बता दें कि जिले में शनिवार को एआइ की टीम ने दस्तक दी है. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में कुल आठ जगहों पर नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी की है. इसमें गोमिया थाना क्षेत्र के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में7जगह शामिल है. एनआईए की टीम को बोकारो पुलिस ने भी सहयोग किया है. छापेमारी के दौरान बोकारो पुलिस की टीम भी मौजूद थी. जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने आठ जगहों पर छापेमारी कर सभी के मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि फरवरी 2024 में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. इसमें नक्सलियों के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बरामद किया गया था. लैपटॉप में मिले जानकारी के मुताबिक इन सभी आठ जगहों पर छापेमारी की गई है. बोकारो में फिलहाल कुंवर मांझी, फूलचंद मांझ टुंडी के विवेक का दस्ता सक्रिय है.
|