छत्तीसगढ़ भाग रहे प्रेमी-युगल को ग्रामीणों ने पकड़ कर करा दी शादी

City: Bokaro | Date: 04/04/2021
282

समय न्यूज़ 24 डेस्क
चंद्रपुरा (बोकारो) जेब में 70 रुपये ही थे, लेकिन प्यार में इस कदर दीवानगी है कि घर वालों के इच्छा के विरुद्ध प्रेमी युगल छत्तीसगढ़ के लिए निकल पड़े। रास्ते में युगल जोड़ी को जाते देख ग्रामीणों को संदेह हुआ और रोककर पूछताछ की। बाद में परिजनों की उपस्थिति में दोनों की पिलपिलो शिव मंदिर में शादी करा दी गई।
मामला बेरमो अनुमंडल के चंद्रपुरा की लड़की एवं नावाडीह प्रखंड के लड़के के बीच प्रेम-प्रसंग का है।
चंद्रपुरा अंतर्गत रटारी गांव की आरती कुमारी और नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित टैहरवासीरी गांव के लड़के धनेश्वर कुमार के बीच पहली मुलाकात बगोदर के बेको गांव अंतर्गत सोना पहाड़ी मंदिर परिसर हुई थी।पहली नजर में ही एक दूसरे को दिल दे बैठे। पिछलें दो साल से प्रेम परवान चढ़ा और हमेशा के लिए एक दूजे की होने की कसमें खाई। लेकिन दोनों के परिजन इस रिस्ते के खिलाफ थे। लड़का ने अपने परिवार के बड़ों से बात कर इस रिस्ते के लिए हर मुमकिन प्रयास किया लेकिन असफल रहा। लिहाजा इन्होंने भागकर शादी करने का फैसला किया। गुरुवार की शाम को लड़की को चंद्रपुरा से ले आया और एक रिश्तेदार के घर पर रात को छुपाकर रखा। शुक्रवार की सुबह घरवालों को बिना कुछ बताए लड़का अपनी प्रेमिका को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए निकल पड़ा। चूंकि लड़का छत्तीसगढ़ में ही रहकर पोकलेन चालक के रूप में काम करता है। इसलिए वह लड़की को लेकर निकल पड़ा। लेकिन उसी गांव के एक युवक ने धनेश्वर को एक लड़की के साथ कंजकिरो जंगल के रास्ते पैदल जाते हुए को देख लिया और इसकी सूचना उसके घरवालों को दे दी। तक तक गांव के कुछ लोगों ने दोनों प्रेमी युगल को रोक लिया। लड़के के परिजन मौके पर पहुँच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमिका के परिजनों को भी इसकी सूचना दी। दोनों के परिजनों बुलाया गया और सहमति के बाद पिलपिलो गांव के शिव मंदिर में विधिवत रूप से दोनों की शादी करा दी गयी।
प्रेमिका ग्रेज्युट और प्रेमी है नन मैट्रिक
प्यार अमीर गरीब और ऊंच नीच की दीवार को पार कर एक दूजे के मिशाल बनते रहे हैं। यहां भी लड़की स्नातक है, जबकि लड़का नन मैट्रिक है, लेकिन जब प्यार हुआ तो यह नही देखा कि लड़का उसके शिक्षा के बराबर है कि नही। बस प्यार किया तो सब जायज है।
जेब में थे मात्र 70 रूपये
ग्रामीणों ने जब प्रेमी युगल को पकड़ा तो प्रेमी के जेब में महज 70 रुपये ही थे। उसके अलावे आधार कार्ड जैसे कागजात थे। जब उन्हें पूछा गया कि 70 रूपया में तुम दोनों छत्तीसगढ़ कैसे जाओगे, तो उनका जबाव था कि प्यार करने वालों को पैसे की जरूरत नही है। किसी तरह से मंजिल तक पहुंच ही जाते।

More News

बोकारो के अय्याप्पा मंदिर मे मिट्टी के कलश में चावल, गुड़ और नारियल से बना खीर, पोंगल पूजा...
तिथि : 08/03/2023
बोकारो-गिरिडीह जिले की सीमा पर पुलिया के नीचे मिला केन बम, निशाने में थी पेट्रोलिंग पार्टी
तिथि : 15/10/2021
मकई बोने को लेकर उपजे जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष के लोग हुए चोटिल, दोनों पक्ष...
तिथि : 29/06/2021
गोमिया में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी
तिथि : 10/04/2021
बोकारो पेटरवार में 10वीं की छात्रा गर्भवती, नावाडीह के युवक ने बहला-फुसलाकर कई दिनों तक बन...
तिथि : 13/07/2020
कोरोना विस्फोट एक ही दिन में बोकारो में मिले 29 कोरोना केस, डीटीओ कार्यालय में ख़ौफ़
तिथि : 10/07/2020
बोकारो जिला में स्थित अपने पैतृक गांव में खेती में जुटे शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो.
तिथि : 09/07/2020
गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी में 130 टन अवैध कोयला पुलिस ने किया जप्त।
तिथि : 28/06/2020
तांबा चोरी के मामले में चाचा-भतीजा गिरफ्तार
तिथि : 24/06/2020
बोकारो में रविवार को फिर मिले 07 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में 67 मरीजों की पुष्टि
तिथि : 21/06/2020