झरिया/बलियापुरः प्रखंड स्थित डाँगापाडा में शुक्रवार को आयुष्मान हॉस्पिटल एवं मेडिकल का शुभारंभ हुआ। क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद महतो ने फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। रहें।श्री महतो ने अस्पताल का उद्घाटन ने फीता काटकर किया।बिशीष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, जिप सदस्य कमला देवी मुख्यरूप से उपस्थित थे। पूर्व विधायक ने कहा कि चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। ग्रामीण इलाके में सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस अस्पताल के खुलने से स्थानिय लोगों को अब बेहतर ईलाज के लिए दुर दराज जाना नही पड़ेगा। वही जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित होगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोग पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नहीं करवा पाते हैं। चिकित्सक सर्वजीत सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि गरीब गुरबा लोगों के लिए कम पैसे में बेहतर इलाज करने की बात रखी। डा सर्वजीत सिंह ने बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। मौके पर समाज सेवी राकेश ग्रोवर झामुमो नेता युद्धेश्वर सिंह गिरधारी लाल अग्रवाल, कल्याण कुमार भट्टाचार्य, डा डीके दास, डा ए के सिंन्हा,अनवर अली खान, खगेन महतो, बेंगु ठाकुर, संजीत गोराई, चितरंजन महतो, मिठु सरीया, दिपु लाला, राज किशोर महतो, ईश्वर मरांडी, त्रिवेणी सिंह आदी लोग मौजुद थे।
|