रांची : 20 नवंबर से पारा शिक्षकों ने जेल भरो आंदोलन शुरू करने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की ओर से साफ कह दिया गया है कि जो भी पारा शिक्षक 20 नवंबर तक स्कूलों में नहीं लौटते हैं, उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जाएगी. हालांकि इस बीच झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्र ने कहा कि हड़ताली पारा शिक्षक पहले काम पर लौटें, फिर आगे की बात होगी। दबाव में आकर कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की कई मांगों पर पहले ही सकारात्मक रुख दिखाया जा चुका है, जिसमें कल्याण कोष के लिए राशि में वृद्धि, मानदेय में वृद्धि, महिला पारा शिक्षकों के लिए विशेष अवकाश की व्यवस्था आदि शामिल है। इसी तरह अन्य मांगों पर भी सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है।कुल मिलाकर पारा शिक्षकों की ओर से एक बेहतर वातावरण का निर्माण करना अति आवश्यक हैस्टोर के आसपास रहता है।
|