पटना: नाले में गिरा मासूम दीपक, तलाश जारी

City: Patna | Date: 17/11/2018
884

दीपक का फाइल फोटो  

अपने मां-बाप का इकलौता था दीपक

राजधानी में नगर निगम और जल पर्षद की लापरवाही का खामियाजा एक मासूम को भुगतना पड़ा। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुनाईचक संप हाउस के नाले में गिरकर दस वर्ष का दीपक लापता हो गया। वह अपने पिता गुड्डू राम को खाने का टिफिन पहुंचाकर पुनाईचक के मोहनपुर स्थित अपने घर लौट रहा था। चार भाई बहनों में दीपक दूसरे नंबर का था। इकलौता पुत्र होने के कारण दीपक अपने मां-बाप और बहनों का दुलारा था।

उसके पिता बोरिंग रोड स्थित यमुना अपार्टमेंट के पास ठेला पर फल और पानीफल सिंघाड़ा बेचते हैं। वहां से लौटते समय राजेश पथ स्थित संप हाउस के हौज की बाउंड्री पर चढ़कर वह जा रहा था। वहीं खड़ी एक गाय से बचने के चक्कर में उसका संतुलन बिगड़ा और करीब 12 फीट गहरे हौज में गिरकर अंडरग्राउंड नाले में बह गया। उस समय संप हाउस चल रहा था। वहां पानी का बहाव तेज था। देर रात तक दीपक का पता नहीं चल सका था। उसके साथ उसका दोस्त राहुल था, जिसने शोर मचाकर और दीपक के घर जाकर घटना की जानकारी दी। लोग उसकी आवाज सुन संप हाउस बंद कराने के लिए भागे। इस बीच लगभग 10 मिनट तक पूरी क्षमता से संप हाउस चलता रहा। संप बंद होने के बाद जब हॉज का पानी कम हुआ तो लोगों ने दीपक को ढूंढ़ा, लेकिन वह कहीं नहीं दिखा।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम अधिकारियों को देने के लिए फोन किया। लेकिन न तो नगर आयुक्त से बात हो पाई और न ही अन्य अधिकारी ने फोन उठाया। तब डीएम कुमार रवि को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने तत्काल निगम और पुलिस के पदाधिकारियों को सूचना भिजवाई और बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए। 

साढ़े तीन घंटे बाद शुरू हुआ बचाव कार्य
घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद निगम के अधिकारी पहुंचे। संसाधन विहीन पटना नगर निगम के कर्मचारी बिना मास्क के पहुंचे। कोई निगमकर्मी अंदर नहीं जा पाया। जेसीबी से कई जगहों पर खुदाई की गई। निगम के फेल होने पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को सूचना दी गई। साढ़े तीन घंटे बाद एनडीआरएफ के डीप ड्राइवर पहुंचे तब सही रूप में बचाव कार्य शुरू हुआ। 

नगर निगम अपने स्तर से तलाश कर रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के डीप ड्राइवर की भी मदद ली जा रही है। अलग-अलग शाखा में नाला बंटे होने के कारण परेशानी हो रही है। 
विशाल आनंदउप नगर आयुक्त सफाई

 

More News

कुंभ का कोई मतलब है , फालतू है ,कुम्भ पर लालू यादव के विवादित बयान ने मचाया सियासी घमासान
तिथि : 16/02/2025
लाठी की चोट का हिसाब, वोट की चोट से लिया जाएगा: प्रशांत किशोर
तिथि : 13/02/2025
दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, नीतीश कुमार ने सियासी अटकलों पर लगाया विराम
तिथि : 05/01/2025
बिहार: लग्जरी गाड़ी में शराब तस्करी,हरियाणा के दो शराब माफिया समेत सात गिरफ्तार
तिथि : 14/03/2023
पटना के राजीव नगर में लगी भीषणआग से मची अफरातफरी नेपाली नगर में धू-धू कर जली झोपड़पट्टी
तिथि : 09/03/2023
बिहार मुखिया प्रत्याशी के प्रचार के दौरान बाइक रैली मे दो पक्ष आपस में उलझे , लोगो ने भागक...
तिथि : 18/07/2021
तीन बदमाशो ने छात्रा का अपहरण कर किया गेंगरेप, पुलिस को झाड़ी में कराहती मिली युवती
तिथि : 17/10/2021
तेजस्वी जी मुख्यमंत्री का ताज कांटो भरा होता है, बड़े भाई तेज बोले मैं तो किंगमेकर की भूमिक...
तिथि : 15/10/2021
बोले सांसद राधामोहन सिंह- राष्ट्रविरोधी असुरी शक्तियों का मां दुर्गा करेंगी नाश
तिथि : 14/10/2021
बीटीआर में बाघ की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव, दो बाघों के बीच संघर्ष में मौत की आशंका
तिथि : 14/10/2021