फरार चल रहीं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की चल संपत्ति हुुुुई कुर्क

City: Patna | Date: 17/11/2018
668

स्थानीय विधायक व बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा के घर अर्जुन टोल में शनिवार को एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने दो घंटे तक कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। ढोल बजाकर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। लगभग दस बजे सुबह में आईओ  सह थानाध्यक्ष रंजीत रजक दल-बल के साथ वहां पहुंचे। इश्तेहार तामिला कराने के बाद आईओ ने घर के मुख्य द्वार पर इश्तेहार चिपकाया।  एसपी, एएसपी व दो डीएसपी की मौजूदगी में हुई कुर्की-जब्ती हालांकि, एसपी के जाने के बाद भी देर शाम तक कुर्की की कार्यवाही चलती रही। इसके लिए एसपी पौने एक बजे अर्जुनटोल पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई। कुर्की-जब्ती में पुलिस ने लाखों रुपए के सामान को जब्त किया है। पुलिस सिर्फ शौचालय के दरवाजा को छोड़ दिया है बाकी सभी गेट व खिड़की व चौखट को घर से अलग कर दिया। जब्त सूची के अनुसार पलंग, सोफा, गद्दा, समाज कल्याण विभाग की डायरी, पाइप, रस्सी, बर्तन, सीलिंग फैन, आधा दर्जन चौकी, टेबल समेत अन्य सामानों को जब्त किया गया है। चार ट्रैक्टर सामान लादकर पुलिस थाना ले गई।

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से मंजू वर्मा फरार चल रही हैं। कोर्ट के आदेश के आलोक में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति के साथ लगातार बातचीत होने का मामला उजागर के बाद सीबीआई ने चेरियाबरियारपुर के अर्जुनटोल स्थित मंजू वर्मा के घर पर छापेमारी की थी। इसमें सीबीआई को 50 कारतूस बरामद हुआ था। इसके बाद मंजू वर्मा और चन्द्रशेखर वर्मा को आरोपित बनाकर सीबीआई ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में चन्द्रशेखर वर्मा जेल में हैं जबकि दूसरी आरोपित मंजू वर्मा गिरफ्तारी के डर से फरार चल रही हैं।

समर्थक ने जताया कुर्की-जब्ती का विरोध 
जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि यहां कुर्की-जब्ती की कार्रवाई गलत है। यह घर पूर्व विधायक स्व. सुखदेव महतो व चंद्रशेखर वर्मा का है। मंजू वर्मा स्थानीय विधायक हैं और उनका आवास पटना में मिला हुआ है। अधिकारी मंजू वर्मा के नाम से कोई सबूत दें, जो उनका घर है।

More News

बिहार: लग्जरी गाड़ी में शराब तस्करी,हरियाणा के दो शराब माफिया समेत सात गिरफ्तार
तिथि : 14/03/2023
पटना के राजीव नगर में लगी भीषणआग से मची अफरातफरी नेपाली नगर में धू-धू कर जली झोपड़पट्टी
तिथि : 09/03/2023
बिहार मुखिया प्रत्याशी के प्रचार के दौरान बाइक रैली मे दो पक्ष आपस में उलझे , लोगो ने भागक...
तिथि : 18/07/2021
तीन बदमाशो ने छात्रा का अपहरण कर किया गेंगरेप, पुलिस को झाड़ी में कराहती मिली युवती
तिथि : 17/10/2021
तेजस्वी जी मुख्यमंत्री का ताज कांटो भरा होता है, बड़े भाई तेज बोले मैं तो किंगमेकर की भूमिक...
तिथि : 15/10/2021
बोले सांसद राधामोहन सिंह- राष्ट्रविरोधी असुरी शक्तियों का मां दुर्गा करेंगी नाश
तिथि : 14/10/2021
बीटीआर में बाघ की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव, दो बाघों के बीच संघर्ष में मौत की आशंका
तिथि : 14/10/2021
14 की दुल्हन, 40 का दूल्हा संग ब्याह दी गई बिहार की नाबालिग
तिथि : 29/06/2021
हाजीपुर में HDFC बैंक से दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की लूट, नाकाबंदी कर पुलिस कर रही जांच
तिथि : 10/06/2021
बिहार में 18 से 45 की उम्र वालों को वैक्सीन के लिए फ़िलहाल करना पड़ सकता लंबा इंतजार
तिथि : 06/05/2021